Posts

Showing posts with the label कविता

You May Like

Amazon

मेरे शहर से !

Image
कभी तुम्हें लगाव देखना हो,  तो मेरे से मेरे शहर का नाता देख लेना,  जहां मेरी सारी नादानियां सही जाती है,  मेरी हर एक शिकायत सुनी जाती है। कभी तुम्हें सुकून समझना हो,  तो मेरे नजरों में मेरा शहर देख लेना,  जहाँ की हर गली में मेरा एक किस्सा था, और वहाँ हर ख्वाब में मेरा भी हिस्सा था। कभी तुम्हें प्यार महसूस करना हो, तो शहर के पहले इश्क की कहानी देख लेना, मेरे इजहार, उसके इनकार का एहसास करना, पर उस अधूरी बात को वहीं छोड़ के आना। कभी तुम्हें घर की याद सताए, तो मन में बसा मेरा शहर देख लेना, जिसकी छाप मेरी आदतों में महसूस हो, जिसकी सादगी मेरी रूह में बसती हो। कभी मैं खो जाऊं और तुम मुझे ढूंढो, तो मेरे शहर का रास्ता देख लेना, मैं उन राहों पे सहरता हुआ मिलूंगा, शहर में अपना घर फिर बसाता हुआ मिलूंगा।

The Endless Conversation

Image
Last night the moon and I conversed, I poured out my love for her, How I longed to soar the sky with her, To caress her cheek and bask in her glow, But she was distant and aloof. She sang only for the one called Sun. She was so drawn to his power, She spoke of his fiery blaze, How he lit up her silver soul and share his burning rays, how she always looked at him, but never touch his glow. I asked her why she loved him so, He was so far and bright, even he hid her in his light, The only way they can meet is when the world is in eclipse,  She replied  He was her fate, the one she couldn’t forsake I wondered if she ever knew, How much I loved her too, How I cherished her every hue, She never seemed to notice me, like I was never there. But in the end It's fine, I will somehow resigned. I will always come and listen to her woes about Sun Perhaps the love we both seek never comes true But I don’t wish to end this talk Let this dialogue continue.

Maa (जो तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं)

Image
वो उन नौ महीनो का दर्द तेरी आने कि खुशी में पी जाती हैं अपने लाख दर्द छुपाकर  तेरे दर्द पर अपना हाथ सहलाती हैं एक माँ ही तो हैं जो तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं। People vector created by freepik - www.freepik.com लाख कमियां हो तेरी फिर भी तेरी  एक  खुबि उसका मन बहला जाती हैं तुं भले ही उसको भगवान ना समझे पर वो तुझे अपनी दुनिया बना देती हैं वो इतनी भोली हैं कि तेरे हर कपट को उसके लिये तेरा प्यार समझ लेती हैं। एक दिन वो  सब छोड़कर  चले  जायेगी कहीं नज़र ना आयेगी दर-दर  भटकेगा अपना रोना लेके फ़िर ये बात समझ मैं आती हैं एक माँ ही तो हैं जो  तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं।

Try These👇