You May Like

Amazon

Maa (जो तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं)

वो उन नौ महीनो का दर्द
तेरी आने कि खुशी में पी जाती हैं
अपने लाख दर्द छुपाकर 
तेरे दर्द पर अपना हाथ सहलाती हैं
एक माँ ही तो हैं
जो तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं।
लाख कमियां हो तेरी फिर भी
तेरी एक खुबि उसका मन बहला जाती हैं
तुं भले ही उसको भगवान ना समझे
पर वो तुझे अपनी दुनिया बना देती हैं
वो इतनी भोली हैं कि तेरे हर कपट को
उसके लिये तेरा प्यार समझ लेती हैं।

एक दिन वो सब छोड़कर चले जायेगी
कहीं नज़र ना आयेगी
दर-दर भटकेगा अपना रोना लेके
फ़िर ये बात समझ मैं आती हैं
एक माँ ही तो हैं
जो तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं।

Comments

  1. Wow!! Heart Touch line 💓

    ReplyDelete

  2. जब हमें बोलना भी नही आता था,
    तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
    और आज जब हम बोलना सीख गये,
    तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”!

    ReplyDelete
  3. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं❤️

    ReplyDelete

Post a Comment

Try These👇

Popular posts from this blog

She is Important!

Bud : A Forgotten Friend

The Vows