Posts
Showing posts with the label ma
You May Like
Amazon
Maa (जो तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं)
- Get link
- Other Apps
वो उन नौ महीनो का दर्द तेरी आने कि खुशी में पी जाती हैं अपने लाख दर्द छुपाकर तेरे दर्द पर अपना हाथ सहलाती हैं एक माँ ही तो हैं जो तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं। People vector created by freepik - www.freepik.com लाख कमियां हो तेरी फिर भी तेरी एक खुबि उसका मन बहला जाती हैं तुं भले ही उसको भगवान ना समझे पर वो तुझे अपनी दुनिया बना देती हैं वो इतनी भोली हैं कि तेरे हर कपट को उसके लिये तेरा प्यार समझ लेती हैं। एक दिन वो सब छोड़कर चले जायेगी कहीं नज़र ना आयेगी दर-दर भटकेगा अपना रोना लेके फ़िर ये बात समझ मैं आती हैं एक माँ ही तो हैं जो तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं।