You May Like

Amazon

मन की बात


जिस दिन से तूने सांस लेना शुरू की उस दिन से मेरे उपर एक नई जिंदगी की जिम्मेदारी आ गई थी, पर मैंने तुझे बोझ ना समझ कर जिंदगी का मुझ पर एक उपकार समझा।

तेरी गलतियों पर मैं सख्त था, तुझे बात-बात पर समझाने की मुझे आदत लग चुकी थी मगर क्या करता तुझे दुनिया से लड़ना जो सिखाना था।

मैं भी रोया था जब तू रोया था, पर क्या करूं बेटा मैं तुझे वह आंसू दिखा ना सका ना ही तुझे अपना लगाव जता सका, मैं मजबूर था जो तुझे अपना प्यार बता ना सका।

तुझे मेने अपना नाम दिया, दुनिया की वह सारी खुशियां देने की कोशिश की जो मुझे ना मिल सकी, पर तेरी एक ख्वाहिश को चाह कर भी पूरी ना कर सका, तेरे को कभी कसकर गले ना लगा सका।

बस इतनी सी दुआ है मेरी तु जहॉ भी रहे खुश रहे तुझे कोइ कमी ना हो, अपनी जिंदगी तु खुल के जिये, तेरी आंखों मे मेरी जेसी कभि नमी न हो।


Designed by Freepic.diller / Freepik

Comments

Post a Comment

Try These👇

Popular posts from this blog

She is Important!

Maa (जो तेरे से मिले दर्द सह जाती हैं)

Bud : A Forgotten Friend

The Vows